2008-04-28 11:02:14

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का संयुक्त राष्ट्र संघ को संबोधित संदेश मानवाधिकारों की नींव



संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का संयुक्त राष्ट्र संघ को मानवाधिकारों के बारे मे दिया गया संदेश मानवाधिकारों के संबंध में एक नींव के समान कार्य करेगा। उक्त बातें परमधरमपीठीय प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लॉम्बार्डी ने उस समय कहीं जब वे वाटिकन के साप्ताहिक टेलिविज़न ‘ऑक्तावा दियेस’ में बोल रहे थे।
फादर फेदरिको लॉम्बार्डी ने कहा कि कई लोग उम्मीद करते थे कि संत पापा गर्भपात और अन्य व्यक्तिगत विषयों के बारे में बातें करेंगे पर इस अवसर पर संत पापा चाहते थे वे मानवाधिकारों के नींव और सिद्धांतों के बारे में बातें करें क्योंकि ये बातें विश्व के लिये अधिक जरूरी और महत्वपूर्ण हैं। संत पापा के प्रवक्ता ने कहा कि पोप का वक्तव्य नीतिगत मामलों एवं सिद्धांतों के संबंध में सदा ही समान और दृढ़ रहा है। संत पापा ने मानवाधिकारों के संबंध में जो कुछ भी कहा है वह दुनिया के सब लोगों के लिये चाहे वह किसी भी जाति संप्रदाय या देश का क्यों न हों सबके लिये हितकारी है। उनका संदेश यही था कि मानव, मानव का सम्मान करे और उसी के आधार पर मानवीय रिश्ते कायम किये जायें चाहे वह सामाजिक हो या राजनीतिक। प्रवक्ता ने आगे कहा कि संत पापा ने इसीलिये इस बात पर बल दिया कि मानवाधिकारों की विश्व घोषणा को ईमानदारी से लागू किया जाये ताकि इस दुनिया के सब लोगों को न्याय और शांति मिल सके।

ज्ञात हो कि संत पापा ने अपने पाँच दिवसीय अमरीका दौरा के दरमियान 18 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र संघ के जेनेरल एसेम्बली को संबोधित किये था।








All the contents on this site are copyrighted ©.