2008-04-23 20:55:18

स्वर्गीय कार्डिनल अल्फोन्सो लोपेज त्रुहिलो के दफन क्रिया के पूर्व सम्पन्न संत पेत्रुस महागिरजाघर में यूखरिस्तीय समारोह में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का प्रवचन


स्वर्गीय कार्डिनल अल्फोन्सो लोपेज त्रुजिलो के दफन क्रिया के पूर्व संत पेत्रुस महागिरजाघर में सम्पन्न यूखरिस्तीय समारोह में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का प्रवचन मे बोलते हुए कहा-
प्रिय भाईयो एवं बहनों, जब तक गेहूँ का दाना गिर कर मर नहीं जाता है वह अकेला ही रहता है और जब मर जाता है तो वह बहुत फल लाता है। आज संत योहन की यह बात बहुत ही सटीक हैं। यदि हम अपने स्वार्थ के प्रति रोज दिन मरते जाते हैं और प्रभु में नया जीवन प्राप्त करते जाते हैं और अपने जीवन को ईश्वर के लिये एक सुन्दर दान बनाते हैं तो हम कभी नहीं मरेंगे। मृ्त्यु हमें कभी भी नहीं हरा सकती हैं। आज का प्रभु का यह वचन बहुत ही अर्थपूर्ण है जब हम अपने भाई और कलीसिया के एक समर्पित सेवक कार्डिनल अल्फोन्सो लोपेज त्रुजिलो की आत्मा को पूर्ण रूप से ईश्वर को सौपने के लिये यहाँ एकत्र हुए हैं। कार्डिनल त्रुजिलो का जन्म सन् 1935 ईस्वी में कोलम्बिया के इबाके के विलाहेरमोसा में हुआ था। 1960 ईस्वी में उनकी पुरोहिताभिषेक हुआ और 1971 ईस्वी में वे बगोटा के धर्माध्यक्ष बनाये गये. सन् 1983 ईस्वी में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने उन्हें कार्डिनल की जिम्मेदारी सौंपी। कलीसिया के विभिन्न विभागों में अपना दायित्व निभाते रहने के बाद अन्त में सन् 1990 ईस्वी से अब तक परिवारों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दीं और शनिवार 20 अपैल को लम्बी बीमारी के बाद प्रभु में सदा के लिये सो गये।

संत पापा ने कार्डिनल की सेवाओं के लिये उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्डिनल त्रुजिलो ने पारिवारिक मूल्यों को बचाने और उसके विस्तार के लिये अनवरत प्रयास करते रहे। संत पापा ने कहा कि कार्डिनल लोपेज त्रुजिलो आज के परिवार की सभी समस्याओं का समाधान सुसमाचार के शब्दों में ही खोजा करते थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि हर ख्रीस्तीय परिवार ईश्वर के प्रेममय रहस्य को प्रकट करता है क्योंकि ईश्वर प्रेम है और ईश्वर ही सब परिवारों का मालिक है और उनका मार्ग दर्शन करता हैं। कार्डिनल कहा करते थे कि ईश्वर ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने में हमें न लज्ज़ा होनी चाहिये और न कोई भय।
इतना कहने के बाद संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कार्डिनल अल्फोन्सो लोपेज त्रुजिलो ने जीवन भर लोगों की सेवा की हैं जीवन भर ईश्वर को खोजा है इसलिये अब ईश्वर ही उनकी आत्मा को अनन्त शांति प्रदान करे और स्वर्ग के अनन्त सुख के पुरस्कार से उन्हें सम्मानित करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.