2008-04-14 12:17:20

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने अमेरिका दौरा के दरमियान लोगों को सहअस्तित्व का संदेश देंगे।


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अपने अमेरिका दौरा के दरमियान लोगों को सहअस्तित्व के महत्वपूर्ण नियम के बारे में बताएँगे। वाटिकन कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिका लॉम्बार्डी ने उक्त बातें उस समय कहीं जव वे वाटिकन टेलेविज़न के ऑक्तावा दियेस नामक कार्यक्रम में संत पापा की कल से शुरू होने बाली अमेरिका यात्रा के बारे में बोल रहे थे।

फादर लॉम्बार्डी ने बताया कि संत पापा ने अपनी अमेरिका यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा है कि येसु मसीह ही दुनिया के सभी नर - नारियों के लिये जाति संस्कृति धर्म और भाषा का बिना भेदभाव के आशा हैं। उन्होंने आगे कहा कि येसु चाहते हैं कि लोग न केबल व्यक्तिगत विकास करें पर दुनिया के सभी लोगों का विकास एक परिवार के रूप में हो क्योंकि ईश्वर ही सबके पिता हैं। येसु चाहते हैं कि मनुष्य के ह्रदय में ईश्वर की आत्मा ने नियम दिया है वह यही बताता है कि हम दूसरों के साथ वैसा ही वर्ताव करें जैसा हम चाहते हैं कि वे हमारे साथ बर्ताव करें।

उन्होंने आगे कहा कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने संयुक्त राष्ट्र संघ को संबोधित करते हुए पहले ही कहा हैं कि दुनिया के सब लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और यदि हम एक ही परिवार के सदस्य है तो हमें इस बात की आशा करनी चाहिये कि हम एक साथ मिलकर सबके लिये न्याय, शांति औऱ सच्ची स्वतंत्रता को प्राप्त करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.