2008-04-12 14:02:22

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की अमेरिका की प्रथम प्रेरितिक यात्रा की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी



ईसाईयों के महाधर्मगुऱू संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की अमेरिका की प्रथम प्रेरितिक यात्रा की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और अमेरिका वासी संत पापा के गरमजोशी से स्वागत के लिये तैयार हैं। वाशिंगटन की मेटरो बसों में ही इजं कमिंग अर्थात् बे आ रहें हैं के विज्ञापन ने लोगों के मन-दिल को और ही उत्साहित कर दिया है।वाशिंगटन महाधर्मप्रांत के मीडिया निदेशक सुसन गिब्स ने बताया कि बसों में संत पापा के स्वागत हेतु जो विज्ञापन लगे हैं वह दिखाता है कि यहाँ के लोग संत पापा के आगमन का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि संत पिता का भव्य स्वागत हो। विज्ञापन में एक और बात को स्थान दिया गया है वह है संत पापा के आशा संबंधी दस्तावेज़ स्पी सालभी के वे शब्द जिसमें संत पापा ने कहा था। जिसके दिल में आशा है उसके जीवन की पहचान कुछ अलग ही होती है।

वाशिंगटन महाधर्मप्रांत के स्कूलों की निदेशिका सिस्टर मरि पप्पास ने संत पापा के आगमन के बारे में बोलते हुए कहा कि संत पापा का अमेरिका आना एक ऐतिहासिक घटना है और पूर देश और धर्मप्रांत के लिये ईश्वर की एक विशेष कृपा है।मानहाटन चर्च ऑफ दि इम्माकुलेट कोनसेप्शन के पल्ली पुरोहित फादर जोय मारपिल्ली ने कहा कि संत पापा का उनके यहाँ आने से लोगों का आध्यात्मिक जीवन मजबूत होगा। यह उनके लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि संत पापा उनके यहाँ आ रहे हैं और यह ईश्वर का एक विशेष वरदान है इसके लिये हम ईश्वर को धन्यवाद ही दे सकते हैं।

संत पापा के स्वागत के लिये विभिन्न धर्मप्रांतों के धर्माध्यक्षों ने अपने-अपने वेब साईटों में विडियो क्लिप्स डाल कर भी अपने दिल के उद्गगारों को प्रकट किया है। लोस अन्जेलेस में जो स्वागत के लिये जो विडियो क्लिप बनाये गये हैं उन्हें 17 अप्रैल को नैशनल स्टेडियम में होने वाले यूखरिस्तीय समारोह के पूर्व भी बडे़ पर्दे पर दिखाया जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.