2008-04-10 20:44:44

न्यूयार्क में सयुक्त राष्ट्र संघीय विकास संबंधी आयोग के 42वे सत्र में महामान्यवर चेलेस्तीनो मिल्योरे के आप्रवास और विकास संबंधी मुद्दों पर सलाह


न्यूयार्क में सयुक्त राष्ट्र संघीय आर्थिक और सामाजिक समिति की आबादी और विकास संबंधी आयोग के 42वे सत्र में विश्व की आबादी की निगरानी, जनसंख्या वितरण शहरीकरण आंतरिक विस्थापन और विकास विषय पर 9 अप्रैल को सम्बोधित करते हुए वाटिकन के प्रतिनिधि महामान्यवर चेलेस्तीनो मिल्योरे ने कहा कि यह सत्र ऐसे ऐतिहासिक समय में सम्पन्न हो रहा है जब पहली बार शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों मे रहनेबालों की संख्या से अधिक हो रही हा। यह सत्र हमं भावी अवसरों और चुनौतियों पर चिन्तन करने का आह्वान करता है । उन्होंने कहा कि विश्व की आबादी का शहरीकरण होने से आर्थिक विकास के नये अवसर उत्पन्न होते हैं तथापि आप्रवास और विकास संबंधी मुद्दों पर विचार करते समय लोगों की जरुरतों को प्रथम स्थान दिया जाना चाहिये. अर्थव्यवस्था ओर पर्यावरण से जुड़े मुद्दों की सेवा मे मानव प्राणी को रखे जाने से लोगों के साथ वस्तु समान व्यवहार करने क् अमानवीय प्रभाव होता है। मान्यवर मिल्योरे ने कहा कि आप्रवास और शहरीकरण को सिर्फ आर्थिक प्रभाव के रूप में नहीं आँका जाना चाहिय़े। मान्यवर मिल्योरे ने कहा कि तेज गति से शहरीकरण होने के कारण व्यक्तिगत तथा पारिवारिक स्तर पर नये अवसर उपलब्ध हुए हैं वहीं झोपड़पट्टियों में रहने बालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.