2008-04-05 09:41:49

संत पापा ने पेपल फौन्डेशन को धन्यवाद दिया


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पेपल फौन्डेशन के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया है और कहा कि वे ईश्वर को पेपल फौन्डेशन के सदस्यों के लिये धन्यवाद देते हैं क्योंकि उन्हीं कि मदद से वे दनिया के विभिन्न देशों के जरूरतमंद लोगों की  सेवा कर पाते हैं। संत पापा ने  पेपल फौन्डेशन के लोगों के लिये विशेष प्रार्थनायें भी चढ़ायीं और उनसे भी आग्रह किया कि संत पापा और कलीसिया के मतलबों के लिये प्रार्थना करें।

संत पापा ने पेपल फौन्डेशन के सदस्यों  के प्रतिनिधियों से 4 अप्रैल शुक्रवार  को व्यक्तिगत रूप से मिले और उनके उदारतापूर्ण कार्यों की सराहना की।

संत पापा ने आगे कहा कि पेपल फौन्डेशन के कार्यों की सराहना जितनी भी की जाये कम ही है । उन्हीं के सहयोग और उनकी योजनओं से कलीसिया  कई सेवा के कार्य कर रही है।

संत पापा ने उनके लिये प्रार्थना करते  हुए कहा कि जिस प्रकार येसु पिता ईश्वरकी इच्छा पूरी करते और लोगों की सेवा करते कभी नहीं थकते थे वैसे ही आप भी लोगों की आर्थिक और आध्यात्मिक सेवा करते हुए कभी न थकें ताकि इससे पूरी मानव जाति का कल्याण हो।
 ज्ञात हो कि  अमेरिका के फिलाडेलफिया के  सेवानिवृत कार्डिनल  जोन क्रोल ने पेपल फौन्डेशन की स्थापना सन् 1990 में की थी।
 







All the contents on this site are copyrighted ©.