2008-03-28 13:35:24

परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के फादर ग्रियेको और साउदी अरब के सम्राट का अन्तरधार्मिक वार्ता के लिये पहल


परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अधिकारी फ्रांसिस्कन पुरोहित जियान फ्रांको ग्रियेको ने कहा है कि विवाह एवं परिवार का महत्व तथा पारिवारिक जीवन को समर्थन प्रदान करने के लिये जिन मूल्यों की जरुरत है ये सब बातें अंतरधार्मिक वार्ती के लिए उपयुक्त शुरूआती बिन्दु हो सकते हैं। साउदी अरब के सम्राट अब्दुला अज़ीज़ ने मुसलमानों, ईसाईयों और यहूदियों के बीच वार्ता आरम्भ करने का विचार दिया और फादर ग्रियेको ने इसपर सहमति जतायी है। साउदी अरब इस्लामिक देश है जहाँ अन्य धर्मों के सार्वजनिक रूप से पालन की पाबंदी है।24 मार्च को सम्राट अब्दुला ने कहा कि एक ईश्वर पर विश्वास करनेवाले धर्मानुयायी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक वर्तमान समय में पी़डित मानवजाति के समस्याओं के समाधान के लिये एक मंच पा आकर विचार कर सकें इस संभावना के बारे में मुस्लिम नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि परिवाररूपी संस्थान इसलिये कमजोर हो रहा है क्योंकि लोगों का विश्वास कमजोर हो रहा है और लोग अब धार्मिक रीति-रिवाजों में कम भाग लेते हैं।और इससे लोगों का नैतिक स्तर गिरा है और उनकी निष्ठा और ईमानदारी में कमी आयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.